झारखंड के धनबाद में एक अनोखा मामला सामने आया. यहां अस्पताल का बेड शादी का मंडप बन गया और मरीज इसके गवाह बने. दरअसल, प्रेमी ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली. उसने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और स्लाइन लगे हाथ से मंगलसूत्र पहनाया. दोनों ने अस्पताल में ही साथ जीने मरने की कसमें खाई. झारखंड के धनबाद में एक अनोखी प्रेम कहानी ने सभी को चौंका दिया. अस्पताल में भर्ती प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली. दरअसल, युवक का एक लड़की के साथ दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, शादी में हो रही रुकावटों से हताश होकर युवक ने प्राणघातक पदार्थ खा लिया था. इसी के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
