2:02 am Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Samrat

चांद के दीदार होने के बाद कमेटी का ऐलान सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा

बिसौली। चांद के दीदार होने के बाद कमेटी का ऐलान सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। नगर में मस्जिद, दरगाह और ईदगाह में ईद की नमाज का टाइम तय कर दिया गया है। नगर की ईदगाह में ईद की नमाज काजी इजहार अशरफ सुबह 9 : 30 बजे अदा कराएंगे।
नगर की जामा मस्जिद में ईद की नमाज हाफिज मुक्तदिर अहमद 7 : 30 बजे नमाज अदा कराएंगे। बिलाल मस्जिद में हाफिज शादाब रजा उवैसी सुबह 7 : 30 बजे, कादरी मस्जिद में मौलाना अफलाक 9 : 15 बजे, नफीस मस्जिद में हाफिज मजहर खान 8 : 00 बजे, मस्जिद नूर ए इलाही में हाफिज जैनुल आबदीन 8 : 00 बजे, मदीना मस्जिद में मौलाना रफीक अहमद 8 : 00 बजे, इब्राहीम खां बाली मस्जिद में हाफिज मो. अली 9 : 30 बजे नमाज ईद की नमाज अदा कराएंगे। वही मोहल्ला गदरपुरा स्थित मरकज बाली मस्जिद में मौलाना नसीम अख्तर कासमी 8 : 00 बजे ईद की नमाज अदा कराएंगे।

About Samrat 24

Check Also

कस्बा में पानी की मोटर से करंट लगने से युवक की मौत हो गई

फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा में पानी की मोटर से करंट लगने से युवक की मौत हो …