बिसौली। नगर की ईदगाह में सोमवार को ईद की नमाज अदा की गई। जहां शहर काजी इजहार अशरफ की अगुवाई में नमाज अदा की गई। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। एसडीएम राशि कृष्णा व इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने क्षेत्र में लगातार गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था देखी।
नगर पालिका द्वारा नगर के साथ-साथ ईदगाह पर साफ सफाई के विशेष प्रबंध किए गए। नमाज के बाद सभी नमाजियों ने देश की तरक्की और शांति के लिए दुआ मांगी। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, नगर पालिका के ईओ अनूप राय, चौकी इंचार्ज अमित चौहान, राजीव कुमार, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
