8:20 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

झुमका तिराहे पर तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

बरेली। परसाखेड़ा स्थित झुमका तिराहे पर सोमवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते तीन दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। दुकानों से उठती आग की ऊंची-ऊंची लपटों ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। सूचना मिलते ही सीबीगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

एक दुकान में लगी आग, दो और आईं चपेट में

परसाखेड़ा निवासी हबीब खां की परचून और इलेक्ट्रॉनिक्स की दो दुकानें रामद्वार गेट के पास पेट्रोल पंप के बराबर में स्थित थीं। इनके ठीक बगल में तहसील खान की किराना दुकान थी। दोपहर करीब 12 बजे अचानक हबीब खां की परचून की दुकान में आग लग गई। दुकान में मौजूद सामान जल्दी जलने वाला था, जिससे आग ने तेजी से भयावह रूप ले लिया। देखते ही देखते आग ने बगल में स्थित हबीब खां की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान और तहसील खान की किराना दुकान को भी चपेट में ले लिया।

पेट्रोल पंप के पास आग, बड़ा हादसा टला

तीनों दुकानें पेट्रोल पंप से सटी हुई थीं, जिससे खतरा और बढ़ गया था। दुकान के भीतर रखे ज्वलनशील सामान की वजह से आग फैलने की आशंका थी। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर समय पर दमकल नहीं पहुंचती, तो आग पेट्रोल पंप तक भी पहुंच सकती थी, जिससे एक बड़ा विस्फोट हो सकता था।

सूचना मिलते ही सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत दमकल की दो गाड़ियां बुलवाईं। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट की आशंका

इस हादसे में तीनों दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकानों में रखे अनाज, किराने का सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, और अन्य सामग्री पूरी तरह से जल गई।

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, हालांकि प्रशासन इसकी विस्तृत जांच कर रहा है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इलाके में बिजली के तारों की हालत खराब है, जिससे अक्सर शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं।

व्यापारियों में दहशत, उचित मुआवजे की मांग

इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए बाजार में फायर सेफ्टी सिस्टम लगाया जाए और पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा दिया जाए।

पत्रकार पीयूष गंगवार ने मौके से की रिपोर्टिंग

घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार पीयूष गंगवार ने हालात का जायजा लिया और पीड़ित दुकानदारों से बातचीत की। उन्होंने दमकल कर्मियों और स्थानीय प्रशासन से भी स्थिति की जानकारी ली।

पीयूष गंगवार ने बताया कि दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है और प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द मुआवजा योजना पर विचार करे। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में बिजली की तारों को दुरुस्त किया जाए और आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

स्थानीय लोगों की मांग, फायर सेफ्टी पर हो ध्यान

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फायर सेफ्टी उपकरण लगाए जाएं। साथ ही, क्षेत्र में बिजली व्यवस्था की नियमित जांच की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

About Samrat 24

Check Also

नवरात्रि में घर एवं दुकान पर झंडा लगाने से बहुत लाभ होता है, भाजपा नेता रजत गुप्ता

संवाददाता अभिषेक वर्मा बदायूँ/यूपी: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा …