उझानी बदायूं 2 अप्रैल। नगर के मोहल्ला नझियाई निवासिनी वृद्ध महिला आशा सक्सेना ने एसएसपी को दिऐ शिकायती पत्र में लिखा कि 14-3-25 को वह घर पर थी, कि लालमन की पुलिया निवासी दुष्यंत,जीतू व अरूण जो झगड़ालू प्रवृति के है गालियां देकर मारपीट करने लगे जिसमें मेरे हाथ की उंगली व एक पैर टूट गया। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
