उझानी बदायूं 2 अप्रैल। आत तड़के कोतवाली के सामने लगे बिजली के पोल पर तारों में आग लग गई। सुबह-सुबह टहलने को निकले लोगों में अफ़रा-तफ़री मच गई। बिजली के पोल पर लगे तारों में आग आज सुबह 5 बजे के आस-पास लगी। वह तो उस वक्त टहलने को रेलवे स्टेशन पर जाने वालों की संख्या कम थी। फिर भी टहलने निकले लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर जानकारी दी। तब बिजली की सप्लाई बंद की गई। इससे दो घंटे स्टेशन रोड से जुड़े इलाकों की बत्ती गुल रही
