बदायूं 3 अप्रैल। शहर के युवाओं को छोड़िए इस समय ज्यादातर लोगों पर घिबली इमैज का खुमार चढ़ा हुआ है।
सांसद-विधायक, पुलिस महकमे के लोग तक इस घिबली इमैज के मुरीद होते नजर आ रहे हैं। लोगों ने एआई इमेज के माध्यम से अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
घिबली इमैज के ट्रेंड ने पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। शहर के लोगों तक इसका असर देखने को मिल रहा है। यही नहीं, सांसद-विधायक, पुलिस महकमे के लोग तक इसके दीवाने होते नजर आ रहे हैं। उन्होंने एआई इमेज के माध्यम से अपनी तस्वीरें घिबली इमैज से बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।
घिवली इमैज के लोग ऐसे दीवाने हैं कि सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ घिबली आर्ट के फोटो अपने सोशलमीडिया एकाउंट पर पोस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ भाजपा नेताओं ने घिबली आर्ट के साथ योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पोस्ट की है।
नगर निवासी योगेश ने बताया कि उन्होंने फीचर इंस्टाग्राम पर देखा था, जो काफी पसंद आया। उन्होंने यूट्यूब से सीखकर एआई से अपनी और अपने दोस्त की तस्वीर घिबली इमेज में बदलकर इंस्टाग्राम पर लगायी। बदांयू निवासी संतोष ने भी बताया उन्हें भी घिबली इमेज़ ट्रेंड काफी पसंद आया। उन्होंने भी एआई से अपनी और अपने दोस्तों की तस्वीर घिबली इमेज में बदलकर इंस्टाग्राम पर लगाई।
घिबली-स्टाइल एआई इमेज ट्रेंड है। यह चैटजीपीटी और ग्रोक 3 जैसे एआई टूल का उपयोग करके लोगों की तस्वीरों को घिबली स्टाइल एनीमेशन आर्ट में बदलता हैं। यह ट्रेंड इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स जैसे प्लेटफोर्म पर खूब चल रहा है। साइबर एक्सपर्ट ने इस ट्रेंड को लेकर डिजिटल प्राईवेसी की चिंता जताई है।
शहर के एक साइबर एक्सपर्ट्स ने इस ट्रेंड की बढ़ती लोकप्रियता पर चिंता व्यक्त की है। उनका मानना है कि एआई पहले से ही लोगों की प्राइवेसी के मामले में खतरा बना हुआ है। लोग अपनी इमेज को अपलोड करने के लिए गैलरी का भी उपयोग कर रहे हैं और एआई इसे एक्सेस भी कर रहा है। इससे गैलरी से प्राइवेसी खत्म होने का खतरा बना हुआ है। हालांकि अभी देश में कोई मामला सामने नहीं आया है।