बदायूं – जनपद बदायूं के युवा कवि षट्वदन शंखधार ने अपनी कविताओं के माध्यम से मध्य प्रदेश की धरती उज्जैन में काव्य पाठ किया | कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन में आयोजित विराट कवि सम्मेलन प्रकाश पटैरिया के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया ।जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुज़रात , झारखंड के कवियों ने प्रतिभाग किया | उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से युवा कवि षट्वदन शंखधार ने बदायूं जनपद का प्रतिनिधित्व किया | कार्यक्रम में संचालन और काव्य पाठ कर षट्वदन शंखधार ने बदायूं का सम्मान बढ़ाया | जिससे उनको देश के बड़े कवि प्रकाश पटैरिया जी और भोपाल के गीतकार दिनेश प्रभात जी और राजेंद्र सिकरवार साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने सम्मानित किया| जिससे यह सम्मान पूरे बदायूं जनपद का है । अशोक खुराना , सुरेन्द्र नाज , पवन शंखधार, काशीनाथ वर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, पियूष वर्मा, आदि ने बधाई दी है।
