6:49 am Monday , 7 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

कोतवाली प्रभारी गौरव बिश्नोई ने कोतवाली क्षेत्र दातागंज में किया पैदल रुट मार्च

संवाददाता अभिषेक वर्मा
बदायूँ/यूपी: कोतवाली दातागंज क्षेत्र दातागंज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से व असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए कोतवाली दातागंज क्षेत्र के मुख्य मार्गो से होते हुए कोतवाली प्रभारी दातागंज गौरव बिश्नोई ने पुलिस फ़ोर्स के साथ पैदल रूट मार्च किया। कोतवाली दातागंज प्रभारी गौरव बिश्नोई
ने कहा रूट मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो सदैब माहौल को बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं साथ ही कहा जो भी शांति भंग या कोतवाली क्षेत्र में माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही रूट मार्च के दौरान पुलिस ने संदिग्धों की चेकिंग भी की ।
Samrat
साथ ही कोतवाली प्रभारी गौरव बिश्नोई ने कोतवाली क्षेत्र दातागंज के व्यापारियों से वार्तालाप करते हुए कहा कि आपके दुकान या मकान के आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति मालूम पड़े या कोई भी परेशानी हो तो तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दें, हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर कोतवाली प्रभारी गौरव बिश्नोई ने बताया कि मेरा उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, और आम जनमानस सुरक्षित रहे, इसके चलते प्रतिदिन पैदल गश्त की जा रही है, खुरापातियों पर मेरे द्वारा पैनी नज़र रखी जा रही है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

उझानी वृद्ध महिला से मारपीट में एसएसपी के आदेश पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

उझानी बदायूं 2 अप्रैल। नगर के मोहल्ला नझियाई निवासिनी वृद्ध महिला आशा सक्सेना ने एसएसपी …