बदायूं में कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला जालंधरी सराय में एक युवक का शव घर के अंदर लटकी हालत में शव मिला है। बताया जाता है कि जालन्धरी सराय निवासी वेद राम के 30 वर्षीय पुत्र सुनील साहू का शव उनके मकान के कमरे में कुडे से लटकी हालत मंे मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
