इस्लामनगर। गड़ी खानपुर स्थानीय कामाख्या शक्तिपीठ पर 2100 गोलों की आहुति के साथ शनिवार को चैत्र नवरात्रि की समाप्ति हुई। यज्ञ में विभिन्न जनपदों से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। पूजन के बाद कन्या भोज और भंडारा किया गया। विदित रहे की 2 अप्रैल से यहां पर मेला लगातार चल रहा है । मां कामाख्या शक्तिपीठ एक ऐसा धाम है जहां पर लोग अपनी अपनी मनौती मांगते हैं, और वह पूरी होती है। दिल्ली से आए हुए एक भक्त ने बताया कि हम चल भी नहीं पाते थे, लेकिन पांच बार लगातार आने से बिना किसी इलाज के मेरे पैर ठीक हो गए हैं। ऐसे बहुत से चमत्कार इस दरबार में आए दिन होते रहते हैं। मेले का उद्घाटन प्रभारी निरीक्षक इस्लामनगर हरेंद्र सिंह एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार लीडर द्वारा किया गया। कमेटी अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने बताया है कि रविवार को शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें अलीगढ़, एटा, दिल्ली बरेली एवं कासगंज की झांकियां एवं कलाकार अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
