बिसौली। शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 35 शिकायतों में से महज चार शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। ज्यादातर शिकायतें जमीन के विवाद से संबंधित प्राप्त हुई, जिनके जल्द निस्तारण के लिए आश्वासन दिया गया है। बिसौली तहसील में उप जिलाधिकारी राशि कृष्णा की अध्यक्षता में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 35 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसमें से चार शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। एसडीएम राशि कृष्णा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए और शिकायतकर्ता को संतोषजनक उत्तर भी दिया जाए। इस दौरान तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, सीओ सुनील कुमार, वन क्षेत्राधिकार मनोज यादव, एसडीओ विद्युत अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
