2:32 am Monday , 14 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बिजनौर जिले को मिली नई 13 एम्बुलेंस (102) की सौगात

बिजनोर। डॉ कौशलेंद्र सिंह (मुख्य चिकित्साधिकारी) ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सालय कार्यालय से नई 13 एम्बुलेंस (102) को हरी झंडी दिखाकर सम्बन्धित सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (नजीबाबाद , नहटौर हल्दौर , नगीना , नगीना , चंदक एवं कासिमपुर गढ़ी ) के लिये रवाना किया। इस दौरान एम्बुलेंस संचालक संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के राजन कुमार (प्रोग्राम मैनेजर ), शेखर कुमार(ईएमई) ,कलीम अहमद (ईएमई), अभिषेक कुमार (ऑडिटर) एवं समस्त ईएमटी पायलट आदि मौजूद रहे।

एम्बुलेंस संचालक संस्था के प्रोग्राम मैनेजर राजन कुमार ने बताया कि 102 सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है। 102 एम्‍बुलेंस गर्भवती महिलाओं व 2 साल तक के बच्‍चों को घर से सरकारी अस्‍पताल ले जाती है और वापस घर भी छोड़ती है। आकस्मिक स्थिति के लिए एम्बुलेंस में डिलीवरी किट एवं औषधियाँ उपलब्‍ध रहती है और एम्बुलेंस स्टाफ इसके लिए प्रशिक्षित हैं। इसलिए डिलीवरी के मामले में सभी 102 एम्‍बुलेंस का प्रयोग करना चाहिए। वहीं, 108 एम्बुलेंस सेवा से किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में सरकारी अस्‍पताल जाने के लिए एम्‍बुलेंस की मदद ली जा सकती है। यह सेवा भी नि:शुल्क है।

About Samrat 24

Check Also

जनपद बदायूं को मिली नई सरकारी एंबुलेंस की सौगात

भाजपा जिला अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को …