3:03 am Monday , 14 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने छात्रा की मदद को बढाया हाथ

बिल्सी: बीते दिनों बिसौली के तीन व्यापारियों की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद बिल्सी निवासी एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने मृतक व्यापारी की पुत्री को पढ़ाने का जिम्मा लिया है। पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं भाजपा नेता अनुज वार्ष्णेय ने बताया बीते दिनों बिसौली निवासी तीन व्यापारियों की मथुरा से लौटते वक्त सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसमें मोहित राज भी थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक व्यापारी मोहित राज की पुत्री कु० अनन्या वार्ष्णेय कक्षा-9 से कक्षा-12 तक उन्होंने पढ़ाने की जिम्मेदारी ली है। मृतक मोहित राज की पुत्री कु० अनन्या वार्ष्णेय को कक्षा- 9 से 12 तक की सम्पूर्ण विद्यालय शुल्क, वाहन शुल्क, विद्यालय ड्रैस, पुस्तक-पुस्तिकाएं विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय व प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी द्वारा प्रदान की गईं |
छात्रा कु० अनन्या वार्ष्णेय ने बताया कि उनके पिता मोहित राज का सपना था कि वह यूपीएससी की तैयारी करें और अधिकारी बनकर उनका नाम रोशन करें। लेकिन मोहित राज की सड़क हादसे में मौत हो गई जिसके बाद बेटी का लक्ष्य पूरा करने के लिए पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय आगे आए और उन्होंने पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी स्वयं ली है। और उन्होंने कहा छात्रा को किसी भी बात की परेशानी नहीं होने देंगे।
इस मौके पर बाबा इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा |

About Samrat 24

Check Also

बिजनौर जिले को मिली नई 13 एम्बुलेंस (102) की सौगात

बिजनोर। डॉ कौशलेंद्र सिंह (मुख्य चिकित्साधिकारी) ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सालय कार्यालय से नई 13 …