2:55 am Monday , 14 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

भिटौरा रेलवे फाटक पर लापरवाही के चलते मरम्मत कार्य अधूरा

फतेहगंज पश्चिमी _ भिटौरा रेलवे फाटक पिछले दस दिनों से लगातार फाटक बंद होने के बाबजूद मरम्मत का कार्य पूरा नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मात्र रोज़ाना ढाई तीन घंटे फाटक बंद करके मरम्मत कार्य किया जा रहा है।जिससे स्थानीय लोगो और राहगीरों में रेलवे फाटक कर्मचारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार पिछले माह रेलवे पटरी की मरम्मत के लिए 25 मार्च से 5 अप्रैल तक करीब 10 दिन लगातार फाटक बंद रही थी।जिससे भिटौरा रेलवे फाटक से गुजरने वाले करीब राहगीरों को बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। फाटक से फतेहगंज पश्चिमी महज एक किलोमीटर की दूरी तय करने को लोगो करीब 5,6 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी फेर काटकर लोगो को फतेहगंज आना पढ़ रहा था।10 दिन दिक्कत झेलने के बाद भी लापरवाही के चलते रेलवे कर्मचारी फाटक पर मौजूद पटरी को पूरी तरह से दुरस्त नही कर सके। 5 अप्रैल को फाटक खुलने के बाद से रोज दो ढाई घंटे रेलवे कर्मचारी फाटक को बंद करके रेलवे लाइन की मरमम्त करते है।बुधवार को 12 से ढाई बजे तक फाटक बंद करके मरमत की गई।जिससे राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है। और फाटक पर जाम की स्थिति बनी हुई है।

About Samrat 24

Check Also

बिजनौर जिले को मिली नई 13 एम्बुलेंस (102) की सौगात

बिजनोर। डॉ कौशलेंद्र सिंह (मुख्य चिकित्साधिकारी) ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सालय कार्यालय से नई 13 …