4:17 am Tuesday , 15 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

84 घंटा हनुमान मंदिर पर श्रद्धा पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री बालाजी हनुमान बाबा का जन्म उत्सव

प्रातः काल नवीन वस्त्र आभूषणों से हुआ बाबा का भव्य दिव्य श्रृंगार

संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ

101 दीपकों से उतारी बाबा की महा आरती

छप्पन भोग दर्शन के पश्चात हुआ कन्या भोज

दोपहर से हुआ विशाल भंडारा आरंभ
Samrat
बदायूं, सराफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर आज भगवान श्री राम के अनन्य भक्त, भक्तों के संकट मोचक, पवन पुत्र हनुमान श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव श्रद्धा पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. भक्तों ने जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों से वातावरण भक्ति मय कर दिया. कन्या भोज के बाद हुआ विशाल भंडारा.
मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने प्रात काल श्री बालाजी हनुमान बाबा का नवीन वस्त्र आभूषणों के साथ भव्य दिव्य श्रृंगार किया. मिश्रा सुंदरकांड मंडल के द्वारा सुंदरकांड का संगीत मय पाठ किया गया. सुंदरकांड के पश्चात 101 दीपों से महा आरती उतारी गई. तत्पश्चात 56 भोज का दर्शन किया गया.10:00 बजे कन्या भोज के पश्चात विशाल भंडारा प्रारंभ हुआ. प्रसाद पाकर अपने को धन्य महसूस किया.
मंदिर के पुजारी पंडित सुधीर मिश्रा ने बताया, श्री बालाजी हनुमान बाबा भक्तों के संकट मोचक हैं. कलयुग के जागृत देव हैं श्री हनुमान बाबा. इनकी उपासना से भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं.
इस अवसर पर रामगोपाल पटवा, प्रदीप पटवा, नरेश कुमार प्रजापति, अरविंद वैश्य, संजय राणा, कन्हैया मिश्रा, वंश मिश्रा, शुभम अग्रवाल, सचिन शर्मा, हिमांशु अरोरा, सभी चैनल पर गौरव, गोपाल, उमंग,अमित वैश्य सूर्य प्रकाश वैश्य, कपिल रस्तोगी एवं राजकुमार सिंह सेंगर सहित अनेकों भक्त उपस्थित रहे.

About Samrat 24

Check Also

श्री सुंदर कांड आयोजन समिति द्वारा नगर की अग्रवाल धर्मशाला में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बिसौली। श्री सुंदर कांड आयोजन समिति द्वारा नगर की अग्रवाल धर्मशाला में श्री हनुमान जन्मोत्सव …