मेरठ: पति सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज में किए गए परीक्षण और अल्ट्रासाउंड के बाद सामने आया कि मुस्कान करीब छह हफ्ते की गर्भवती है। जेल मैन्युअल के अनुसार अब उसे विशेष बैरक में शिफ्ट किया जा रहा है, जहां पहले से गर्भवती बंदी संगीता भी रह रही है।
जेल प्रशासन ने दोनों महिलाओं के लिए खास व्यवस्था की है। उन्हें विशेष डाइट, दवाएं और नियमित चिकित्सा जांच जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही, इनकी देखरेख के लिए प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है।
