14 अप्रैल हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल ककराला में भारतीय संविधान के निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस अवसर पर सभी टीचर्स ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। छात्रों ने भाषण एवं गीत प्रस्तुत किए।डा.भीमराव अम्बेडकर के ।।जीवन से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधक मुस्लिम सर ने छात्रों से डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन के आदर्श मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
