उझानी बदायूं 14 अप्रैल। नगर के मोहल्ला अहीर टोला में रिसौली के मूल निवासी तरूण माहेश्वरी के घर में अचानक आग लग गई। जिसमें घर में खडे दो टेम्पो व एलसीडी,वाशिंग मशीन, फ्रिज सहित कपड़े बर्तन आदि जलकर खाक हो गये। पीड़ित ने तकरीबन दस लाख के नुक़सान का दावा किया है। आग इतनी विकराल थी कि मोहल्ले वालों के आग बुझाने के प्रयास भी नाकाफी साबित हुऐ।
