4:40 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रुप द्वारा फ्रूटी, जलजीरा तथा ठंडे पानी का वितरण भी किया गया। श्री सुंदरकांड आयोजन समिति द्वारा जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स के सेवा कार्यों की सराहना की गई। स्वागत कार्यक्रम में ग्रुप के यूनिट डायरेक्टर अनुपम वार्ष्णेय, अध्यक्ष साहू सावेंद्र गुप्ता, सचिव हर्ष रस्तोगी, कोषाध्यक्ष शिविन अग्रवाल, संरक्षक प्रवीन अग्रवाल नादान, नितिन गुप्ता, मोहित गुप्ता, श्याम अग्रवाल, जितेन्द्र वार्ष्णेय, अमित बाबू, विकास वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय, हरिभगवान वार्ष्णेय आदि का विशेष सहयोग रहा।

About Samrat 24

Check Also

स्व. संजय अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित, शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर दी गई अंतिम विदाई

बिसौली। दमयंती राज आनंद राजकीय महाविद्यालय दानदाता परिवार के स्व. संजय अग्रवाल को राम गुलाम …