4:27 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बांका में अवैध संबंध के चलते पत्नी ने करवाई पति की हत्या, सिर धड़ से किया अलग

बिहार के बांका जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। अवैध संबंधों का विरोध करने पर एक पत्नी ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। यह दिल दहला देने वाली घटना बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआर गांव की है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बिहारी यादव के रूप में हुई है। जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश खुद उसकी पत्नी रिंकू देवी ने रची थी। रिंकू ने गांव के कई लोगों से अवैध संबंध होने की बात कबूल की है। जब उसका पति इस पर आपत्ति जताता और मारपीट करता, तो वह झुंझला उठती थी। इसके अलावा, पति ने रिंकू को घर खर्च के पैसे देने भी बंद कर दिए थे, जिससे रिंकू काफी नाराज़ थी।

About Samrat 24

Check Also

एसएसपी ने 410 दिन से गैरहाजिर सिपाही को किया बर्खास्त

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने सिपाही सचिन तोमर को अनुशासनहीनता और लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर …