बिहार के बांका जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। अवैध संबंधों का विरोध करने पर एक पत्नी ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। यह दिल दहला देने वाली घटना बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआर गांव की है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बिहारी यादव के रूप में हुई है। जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश खुद उसकी पत्नी रिंकू देवी ने रची थी। रिंकू ने गांव के कई लोगों से अवैध संबंध होने की बात कबूल की है। जब उसका पति इस पर आपत्ति जताता और मारपीट करता, तो वह झुंझला उठती थी। इसके अलावा, पति ने रिंकू को घर खर्च के पैसे देने भी बंद कर दिए थे, जिससे रिंकू काफी नाराज़ थी।