बिल्सी : दिनांक- 15-04-2025 को बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से वैशाखी मनाई गई। इस अवसर पर पूरे विद्यालय को खूबसूरत तरीके से फूलों, केसरी झंडे व चार्टों से सजाया गया। इस समारोह में विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए कई तरह के रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए। रंग बिरंगे कपड़ों में बच्चों ने अध्यापकों के मार्गदर्शन में जमकर भांगड़ा किया। रंगबिरंगे परिधानों में सभी बच्चे बेहद खूबसूरत लग रहे थे | किंडर गार्टन के बच्चों ने पंजाबी गीतों की धुनों पर खूब धमाल किया। इस दौरान छात्रों का उत्साह देखने लायक था।
इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने बच्चों को बताया कि वैशाखी सिख धर्म का प्रमुख त्योहार है जो वैशाख माह में मनाया जाता है। इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है और किसान अपनी रवी की फसल को काटकर खुशी मनाते हैं। वैशाखी में गेहूं की फसल पूरी तरह से पक जाती है, जिसकी किसानों द्वारा कटाई शुरू की जाएगी। इसी दिन सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह जी ने आनंदपुर साहिब में खलसा पंथ की नींव रखी थी। इसलिए इस पर्व का महत्व और भी बढ़ जाता है।
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बच्चों को बैशाखी के पर्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह दिन सिख भाईचारे और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। हिंदुओं के लिए यह त्योहार नववर्ष की शुरुआत है। वैशाखी के दिन किसान भी खेतों में खड़ी फसल काटकर ख़ुशी मनाते हैं उन्होंने सभी को इस पर्व की बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक गजेन्द्र सिंह, अमित माहेश्वरी तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
