4:38 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

अजमेर में चौंकाने वाली ठगी: 100 पुलिसकर्मियों को उनके ही साथी कांस्टेबल ने लगाया करोड़ों का चूना

राजस्थान के अजमेर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कानून की रक्षा करने वाले ही ठगी का शिकार बन गए। इस ठगी की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी कोई बाहरी नहीं, बल्कि खुद पुलिस विभाग का ही एक कांस्टेबल है।

पुलिस लाइन, अजमेर में तैनात कांस्टेबल पवन मीणा पर आरोप है कि उसने 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को हाईवे प्रोजेक्ट्स और मोटे मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी की। पवन ने अपने साथियों को भरोसे में लेकर उन्हें बताया कि कुछ खास प्रोजेक्ट्स में निवेश करने से उनकी रकम चौगुनी हो सकती है। उसने कहा, “नौकरी की सैलरी से घर चलाना मुश्किल है, कुछ बड़ा करना पड़ेगा।”

About Samrat 24

Check Also

चंद्रशेखर आजाद, जो सदा आजाद रहे आयुष भारद्वाज

रिपोर्ट -षटवदन शंखधार (संवाददाता) भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानियों में चन्द्रशेखर आजाद का नाम सदा …