राजस्थान के अजमेर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कानून की रक्षा करने वाले ही ठगी का शिकार बन गए। इस ठगी की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी कोई बाहरी नहीं, बल्कि खुद पुलिस विभाग का ही एक कांस्टेबल है।
पुलिस लाइन, अजमेर में तैनात कांस्टेबल पवन मीणा पर आरोप है कि उसने 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को हाईवे प्रोजेक्ट्स और मोटे मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी की। पवन ने अपने साथियों को भरोसे में लेकर उन्हें बताया कि कुछ खास प्रोजेक्ट्स में निवेश करने से उनकी रकम चौगुनी हो सकती है। उसने कहा, “नौकरी की सैलरी से घर चलाना मुश्किल है, कुछ बड़ा करना पड़ेगा।”