2:40 am Friday , 25 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदांयू में नहीं तय रेट, निजी जांच केंद्रों पर मरीजों की हो रही जेब खाली

बदांयू 15 अप्रैल।

जिले में संचारी रोगों का प्रकोप शुरू होते ही निजी जांच केंद्रों पर मरीजों की जेब कटनी शुरू हो गई है। डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों की जांच कराने पहुंचे मरीजों से मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन जांचों के लिए सरकारी स्तर पर कोई रेट तय नहीं है। सरकारी अस्पतालों में भीड़ ज्यादा होने के चलते मरीज जांच के लिए निजी पैथोलॉजी केंद्रों का रुख कर रहे हैं। डॉक्टर की पर्ची दिखाने पर कुछ सेंटर छूट दे देते हैं, लेकिन आम मरीजों को अलग-अलग दरें बताई जा रही हैं।

जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के सामने तमाम निजी पैथाेलॉजी सेंटर संचालित हैं। अस्पताल में लाइन न लगाना पड़े, इसके लिए ज्यादातर मरीज निजी केंद्रों पर जांच कराने जाते हैं। कादरचौक की रानी ने बताया कि उनकी बेटी की टाइफाइड जांच के लिए दो सेंटरों पर अलग-अलग रेट बताए गए। एक ने 300 रुपये और दूसरे ने 200 रुपये बताए । रामस्वरूप नामक मरीज ने बताया कि उन्होंने डेंगू की जांच 1300 रुपये में कराई, जबकि कई जगह इसका रेट 1000 रुपये से 1500 रुपये के बीच पाया गया। इसी तरह जिला अस्पताल व के सामने कई केंद्रों पर पड़ताल करने पर डेंगू, मलेरिया व टाइफाइड जांच के लिए अलग-अलग रेट देखने को मिले हैं।

जांच के औसतन रेट (निजी केंद्रों पर)
डेंगू – 1000 से 1500
मलेरिया -250 से 350
टाइफाइड -250 से 400

लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि प्राइवेट लेब से जांच कराने के रेट फिक्स किऐ जाऐ। जिससे बीमार लोगों को अपनी जेबें ढीली ना करनी पड़े।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! > 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, …