4:24 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मामी के प्यार में अंधा युवक बना हत्यारा, मामा की कर डाली बेरहमी से हत्या

कौशांबी, उत्तर प्रदेश – रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां एक युवक ने अपनी ही मामी के प्रेम में इस कदर होश खो दिए कि अपने सगे मामा की ही बेरहमी से हत्या कर डाली। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने में आरोपी के चचेरे भाई और एक दोस्त ने भी उसका साथ दिया। पुलिस ने खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में जो सच सामने आया, उसने पुलिस अधिकारियों को भी चौंका दिया। मुख्य आरोपी आकाश ने कबूल किया कि मृतक महेन्द्र उसका सगा मामा था और वह काफी समय से अपनी मामी से प्रेम करता था। आकाश ने यह भी बताया कि वह दो बार अपनी मामी को लेकर घर से भाग चुका था, जिससे परिवार में भारी तनाव पैदा हुआ।

परिवार के दबाव में एक पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें मामा महेन्द्र ने भरे समाज में आकाश को जमकर डांटा और अपमानित किया। यही बात आकाश के दिल में चुभ गई और उसने बदला लेने की ठान ली। साजिश के तहत अपने चचेरे भाई और दोस्त के साथ मिलकर उसने महेन्द्र की हत्या कर दी।

फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

About Samrat 24

Check Also

मदरसा फैजान ए रजाए मुस्तफा द्वारा आयोजित इस्लाहे मुआशरा ख़्वातीन “महिलाओं” कांफ्रेंस का आयोजन किया गया

बिसौली। मदरसा फैजान ए रजाए मुस्तफा द्वारा आयोजित इस्लाहे मुआशरा ख़्वातीन “महिलाओं” कांफ्रेंस का आयोजन …