कल बदायूं जिले की तहसील दातागंज में बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी 134 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में डा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी जयंती की भव्य शोभायात्रा दातागंज नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई निकाली गई। जिसमें आजाद समाज पार्टी कांशीराम के युवा मोर्चा के जिला महासचिव युवा नेता आकाश आजाद की टीम के साथ साथ पुलिस प्रशासन का भी काफी सहयोग रहा । तथा तहसील के अंतर्गत आने वाले तमाम गांव बरियारपुर,गण्डहा, कनेई, नवदिया, समरेर, पापड़ आदि गांवों में जाकर बाबा साहेब के जीवन दर्शन एवं संघर्षों को लेकर विचार संगोष्ठियां आयोजित हुई। साथ कई जगह डा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्तियों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी को नमन किया जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा बाबा साहेब की जयंती को जोर दार तरीके मनाया जिसमें युवा नेता आकाश आजाद जी के विजय कुमार,विकास कुमार, अखिलेश सागर, उमेश सागर इन लोगों ने मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरे दिन सहयोग किया।
