4:24 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदायूं जनपद के 15 ब्लॉक की न्याय पंचायत 136 व नगर क्षेत्र 5 में माह अप्रैल की मासिक शिक्षक संकुल बैठक संपन्न हुईं

बदायूं जनपद के 15 ब्लॉक की न्याय पंचायत 136 व नगर क्षेत्र 5 में माह अप्रैल की मासिक शिक्षक संकुल बैठक संपन्न हुईं, इनमें सहसवान की 12, उझानी व अंबियापुर की 11 – 11, जगत, सलारपुर, दातागंज, समरेर, बिसौली, आसफपुर, एवं दहगवां की 9 – 9, कादरचौक, म्याऊं, उसावां तथा इस्लामनगर की 8 – 8, वजीरगंज की 7 न्याय पंचायत हैं, इन्हीं में शिक्षक संकुल बैठक दिनांक 15 अप्रैल, 2025 में प्रतिभागिता करने वाले पर्यवेक्षकों की सूची में – डी०सी०/ क्यू०सी०/ डायट प्रवक्ता/ एस०आर०जी०/ नोडल शिक्षक संकुल को न्याय पंचायत वार प्रभारी नामित किया गया, जिसमें सहसवान की 10, अम्बियापुर की 9, दातागंज, बिसौली, आसफपुर व उसावां की 7 – 7, उझानी, समरेर, दहगवां एवं इस्लामनगर की 6 – 6, जगत, सालारपुर, म्याऊं तथा वजीरगंज की 5 – 5, कादरचौक की 4 न्याय पंचायत में और बदायूं, उझानी, बिल्सी, सहसवान व ककराला से 1 – 1 नोडल शिक्षक संकुल ने बैठक का संचालन बखूबी संपन्न किया। यहां उपनिदेशक / प्राचार्य, जिला शिक्षा परिषद् संस्थान, बदायूं को इस अनुरोध के साथ प्रेषित के संबंधित डायट प्रवक्ताओं को आवंटित शिक्षक संकुल बैठक में प्रतिभाग करने हेतु अपने स्तर से भी निर्देशित करने को कहा, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जनपद- बदायूं के इस निर्देश के साथ एजेंडा अनुसार आवंटित संकुल बैठक में प्रति भाग कर कुशलतापूर्वक आयोजन कराकर शत – प्रतिशत डी०सी०एफ० भरवाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की, समस्त जिला समन्वयक (समग्र शिक्षा) बदायूं को इस निर्देश के साथ आवंटित संकुल के समय से उपस्थित होकर एजेंडा अनुसार संकुल बैठक का आयोजन सुनिश्चित किया, समस्त क्वालिटी को-ऑर्डिनेटर / एस०आर०जी० को इस निर्देश के साथ आवंटित संकुल में समय से उपस्थित होकर एजेंडा अनुसार संकुल बैठक का आयोजन सुनिश्चित किया, समस्त शिक्षक संकुल, जनपद- बदायूं के इस निर्देश के साथ निर्धारित तिथि दिनांक 15 अप्रैल, 2025 को ससमय बैठक आयोजित करते हुए अनिवार्यता डी०सी०एफ० भरना सुनिश्चित किया और उक्त दिनांक को किसी भी शिक्षक की अनुपस्थिति की दशा में इसकी सूचना संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया तथा समस्त परिषदीय प्रधानाध्यापक / इंचार्ज प्रधानाध्यापक / सहायक अध्यापक / शिक्षा मित्र जनपद- बदायूं इस अनुपालन में उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय- प्रेमी नगला, न्याय पंचायत- बाराचिर्रा ब्लॉक- क़ादरचौक के नोडल शिक्षक संकुल जमीर अहमद ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि सभी पर्यवेक्षकों को आवंटित न्याय पंचायत संकुल क्षेत्र में शिक्षक संकुल बैठक में प्रतिभाग करते हुए सभी शिक्षकों को शत – प्रतिशत सहभागिता करते हुए उत्सव के रूप में बैठक का आयोजन कराया और बैठक की वीडियो तथा फोटोग्राफ व्हाट्सएप एवं सोशल मीडिया ग्रुप पर साझा की, संकुल बैठक में आगामी निपुण लक्ष्य असेसमेंट, उत्कृष्ट तथा नवाचारी शैक्षिक प्रथाओं को साझा किया, निपुण लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति हेतु विचार – विमर्श करने और आगामी रणनीति विकसित किए जाने की दृष्टिगत अकादमिक बिंदुओं, दीक्षा एप, रीड अलांग, स्विफ्ट चार्ट ऐप एवं नवीन नामांकन पाठ्य पुस्तकों की प्राप्ति पर चर्चा करते हुए टी०एल०एम० का प्रदर्शन अनिवार्य रूप से किया गया‌। एजेंडा बिंदुओं का भली-भांति अध्ययन कर प्रत्येक बिंदु पर गहनता से विचार – विमर्श किया । इस बैठक में मोहम्मद रूमान, अल्पेश कुमार वैश्य, ज्योति, रिचा वर्मा, विपिन कुमार, कामिनी रानी, हरेंद्र मोहन सिंह, राजीव कुमार जौहरी, नरेश पाल सिंह, काजिम अली, इकबाल फातिमा आदि।

About Samrat 24

Check Also

ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की मिक्सिंग मशीन से दबकर मौत

बदायूं। शनिवार को ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की मिक्सिंग मशीन से दबकर …