4:34 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Samrat

बदांयू पुलिस चौकी हमले में 9 नामजद सहित 30 पर एफआईआर

बदांयू 15 अप्रैल। बीते दिवस बदायूं में शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी पर हुए भीड़ के हमले व तोड़फोड़ के मामले में बुधवार को सिविल लाइंस पुलिस ने नो नामजद सहित तीस लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। इन पर सरकारी काम में बाधा डालने तोड़फोड़ सरकारी कर्मचारी पर हमला होने समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं । पुलिस अब नामजदों की तलाश कर रही है भीड़ में शामिल अधिकांश लोग बीएसपी का झंडा व टोपी लगाए हुए थे, मुकदमे में वादी पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह को बनाया गया है। मुकदमे के मुताबिक 14 अप्रैल को डॉक्टर आंबेडकर जयंती के मौके पर जोगिंदर सिंह अपने हमराह कांस्टेबल अंकुश कुमार के साथ सरकारी चीता मोबाइल पर क्षेत्र में गस्त कर रहे थे इसी दौरान शाम तकरीबन 4:00 बजे धीरज लाल प्रेम शंकर अनिल जीतू संजीव राजपाल अनुज राजन धीरज की पत्नी लाडली और 25 से 30 अज्ञात लोग पुलिस चौकी में घुस आए यहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए वहां रखी हुई कुर्सियां व पंखे तोड़ना शुरू कर दिया। मुकदमे में यह भी जिक्र है कि यह लोग पारूल पत्नी गोलू व तारावती पत्नी शैलेंद्र निवासीगढ़ खेड़ा बुजुर्ग थाना सिविल लाइन के घर के पास बनी नाली में लगी जाली हटाने के कारण विवाद हो रहा था। अचानक पुलिस चौकी पर हमला कर दियाव हाइवे पर जाम लगा दिया । कुछ देर को वाहनों को संचालन पूरी तरह ठप्प हो गया। कानून व्यवस्था बाधित हुई पुलिस ने भीड़ को जैसे तैसे तितर-बितर कर जाम खुलवाया इस मुकदमे से पहले पुलिस ने चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी निकाल ली है अब पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

About Samrat 24

Check Also

स्व. संजय अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित, शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर दी गई अंतिम विदाई

बिसौली। दमयंती राज आनंद राजकीय महाविद्यालय दानदाता परिवार के स्व. संजय अग्रवाल को राम गुलाम …