4:36 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एंव पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी नगर बदायूँ के नेतृत्व मे हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 15.04.2025 थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त चीना उर्फ मन्नु पुत्र मो0उमर निवासी मो0 चौधरी सराय थाना कोतवाली बदायूँ को एक नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व 1 कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 112/25 धारा 3/25 (1-B) a आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
चीना उर्फ मन्नु पुत्र मो0उमर निवासी मो0 चौधरी सराय थाना कोतवाली बदायूँ।

*आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0 257/21 धारा 13 जीएक्ट थाना कोतवाली बदायूँ
2- मु0अ0स0 524/21 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली बदायूँ
3- मु0अ0स0 12/24 धारा 391/401 भादवि 4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली बदायूँ
4- मु0अ0सं0 112/25 धारा 3/25 (1-B) a आयूध अधिनियम थाना कोतवाली

*बरामदगी का विवरण-*
1- एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 श्री अश्वनी शर्मा
2. है0का0 819 अजय सिह
3. है0का0 247 मोहन स्वरूप

About Samrat 24

Check Also

स्व. संजय अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित, शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर दी गई अंतिम विदाई

बिसौली। दमयंती राज आनंद राजकीय महाविद्यालय दानदाता परिवार के स्व. संजय अग्रवाल को राम गुलाम …