अलीगढ़। एक युवक अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया था । नौ दिन तक लापता रहने के बाद बुधवार को दोनों अचानक थाने पहुंच गए, जिससे पुलिस और परिवारजन हैरान रह गए।
जानकारी के मुताबिक, राहुल और सपना नाम की महिला 6 अप्रैल को अचानक घर से गायब हो गए थे। दोनों बिहार चले गए थे और वहीं छिपे हुए थे। राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन पहले ही थाने में दर्ज करा चुके थे।
मंगलवार को राहुल ने किसी रिश्तेदार से फोन पर संपर्क किया, जिसके बाद रिश्तेदार की सलाह पर दोनों बुधवार दोपहर थाने लौट आए। पुलिस ने दोनों को अलग-अलग बैठा दिया है और पूछताछ की जा रही है।
सपना की बेटी की शादी आज, 16 अप्रैल को राहुल से ही होने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही राहुल उसकी मां के साथ फरार हो गया। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी को भी उनसे मिलने नहीं दे रही है।