5:33 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बच्ची का अनोखा शौक बना इंटरनेट सेंसेशन, मच्छरों की ‘किल लिस्ट’ वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटी बच्ची का अनोखा और मजेदार शौक लोगों का खूब दिल जीत रहा है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बच्ची मच्छरों को मारकर उन्हें एक नोटबुक में चिपकाती है, और खास बात यह है कि वह हर मच्छर के साथ उसका नाम, मौत की तारीख, समय और स्थान भी लिखती है।

वीडियो में दिखाई गई इस ‘मच्छर डायरी’ में मारे गए मच्छरों को इंसानी नाम दिए गए हैं – जैसे ‘राकेश’, ‘मुकेश’, ‘संदीप’। साथ ही लिखा गया है कि किसे कहां मारा गया, जैसे – ‘मेरा कमरा’, ‘किचन’, ‘पापा का कमरा’। बच्ची की यह मासूमियत और क्रिएटिविटी लोगों को खूब पसंद आ रही है।

About Samrat 24

Check Also

तेलंगाना में अनोखी चोरी: चोरों ने रोड रोलर चुराकर कबाड़ में बेचा

महबूबाबाद (तेलंगाना): चोरी की घटनाओं में अक्सर गाड़ियां गायब होने की खबरें आती हैं, लेकिन …