कन्नौज। बजरिया सय्यद इलाके स्थित अजमेरी होटल में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते आग लग गई।
जानकारी के मुताबिक, होटल में कार्यरत बावर्ची ने सूझबूझ दिखाते हुए जलते सिलेंडर को तुरंत बाहर फेंक दिया। हालांकि, सिलेंडर बाहर गिरते ही जोरदार धमाके के साथ फट गया, जिससे पास खड़ी तीन बाइक और एक दुकान आग की चपेट में आ गईं और जलकर पूरी तरह राख हो गईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत निजी संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।