5:41 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Oplus_131072

अजमेरी होटल में सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप, तीन बाइक और दुकान जलकर राख

कन्नौज। बजरिया सय्यद इलाके स्थित अजमेरी होटल में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते आग लग गई।

जानकारी के मुताबिक, होटल में कार्यरत बावर्ची ने सूझबूझ दिखाते हुए जलते सिलेंडर को तुरंत बाहर फेंक दिया। हालांकि, सिलेंडर बाहर गिरते ही जोरदार धमाके के साथ फट गया, जिससे पास खड़ी तीन बाइक और एक दुकान आग की चपेट में आ गईं और जलकर पूरी तरह राख हो गईं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत निजी संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

About Samrat 24

Check Also

ट्रक से स्कूटी में टक्कर एक की हुई मौत दूसरी घायल

रिपोर्ट ( षट्वदन शंखधार) कुंवर गांव थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मुरादाबाद बिसौली रोड दहेमी …