बदायूं दिनांक 16 अप्रैल 2025 आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर
एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश राठौर के संयुक्त नेतृत्व में ईडी द्वारा माननीय सोनिया जी एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विरुद्ध सत्ता के दबाव की गई कार्यवाही के विरोध में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
अपराह्न 1:00 बजे शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में धरना स्थल पर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पहुंचे और वहां पर धरना देना शुरू किया। धरना स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ने कहा की सत्ता पक्ष के लोग जितना हमारे नेताओं को डराने की कोशिश करेंगे उतना ही हम हमें कार्यकर्ताओं में और उत्साह बढ़ता जाएगा है जितना वह हमें डराने की कोशिश करेंगे हम उतनी ही ताकत के साथ मजबूती से खड़े होंगे । शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर को ने कहा हमें अभय का मंत्र हमें हमारे बापू महात्मा गांधी से मिला है और निश्चित रूप से कांग्रेसी ना डरेंगे और ना झुकेंगे। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आतिफ खान ने कहा की यह परिपाटी भारतीय जनता पार्टी ठीक नहीं डाल रही है की सत्ता में आने के बाद विपक्ष के लोगों को कुचक्र रच कर फर्जी मुकदमों में फंसा कर डराने का काम कर रही है। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष गौरव राठौर, एससी एसटी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोरपाल प्रजापति, ने भी धरना स्थल पर ईडी द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष अकील अहमद, पूर्व जिला कांग्रेस के महामंत्री नईम खान, क्षत्रिय महासभा के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर आलोक सिंह, प्रमोद माथुर, वीरेंद्र ,प्रेमपाल ,रामचंद्र, सुभाषचंद्र, महबूब खान,शरीफ खान आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
