5:35 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ट्रेन में झर-झर-झर निकलेंगे नोट, इंडियन रेलवे ने ट्रेन में शुरू की एटीएम की सुविधा

रेलवे की तरफ से ट्रेन के अंदर एटीएम की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है. रेलवे की तरफ से देश में पहली बार ट्रेन के अंदर एटीएम लगाया गया है. इस एटीएम का मंगलवार को सफल ट्रायल किया गया. यह एटीएम पंचवटी एक्सप्रेस के एक एसी कोच में लगाया गया था. यह नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच रोजाना चलती है. भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल सही रहा है. रास्ते में कुछ जगहों को छोड़कर बाकी जगह एटीएम ने सही काम किया. जब ट्रेन इगतपुरी और कसारा के बीच एक ऐसे इलाके से गुजरी जहां नेटवर्क नहीं आता है और वहां कुछ सुरंगें भी हैं तो मशीन का सिग्नल चला गया. भुसावल के मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने बताया, इसे लोगों ने पसंद किया. उन्होंने कहा, ‘अब लोग चलती ट्रेन में भी पैसे निकाल सकेंगे. हम मशीन के प्रदर्शन पर लगातार नजर रखी जाएगी

About Samrat 24

Check Also

दिल्ली विधानसभा सत्र: AAP विधायकों को रोका, आतिशी ने किया विरोध प्रदर्शन

दिल्ली। दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन बड़ा राजनीतिक विवाद देखने को मिला। आम आदमी …