5:35 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Samrat

बदांयू में प्रेमिका ने शारीरिक संबंध बनाने से मना किया,तो प्रेमी ने अपना गुप्तांग काट डाला

बदांयू 16 अप्रैल। बदांयू के बिनावर थाने के एक गांव में अजीबो-गरीब वारदात हो गई। प्रेमिका ने शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो प्रेमी ने अपना गुप्तांग ही काट डाला। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आऐ जहां चिकित्सकों ने बरेली रैफर कर दिया। यह घटना बिनावर थाने के एक गांव की है बताते हैं कि एक साल से गांव में एक लडके का गांव की ही युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमी ने मोबाइल पर कॉल कर प्रेमिका को एक जगह बुलाया ओर शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की प्रेमिका के मना करने पर प्रेमी ने घर पर रखे गडांसे से अपना गुप्तांग ही काट दिया खून बहने पर परिजनों ने उसे बदायूं के जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत चिंताजनक होने पर बरेली रैफर कर दिया। बताते हैं कि बरेली के एक निजी अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। परिजनों ने बिनावर पुलिस को सूचना नहीं दी है। इंस्पेक्टर अशोक कंबोज का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है।

About Samrat 24

Check Also

बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने शुक्रवार को कस्बा फैजगंज बेहटा में अभियान चलाया

बिसौली। बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने शुक्रवार को कस्बा फैजगंज बेहटा …