बदायूं- आवारा जानवर द्वारा शव नोंचने से बदायूं पोस्टमार्टम हाउस एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। बतायाा जाता है कि आज दोपहर बदायूं के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रखे एक इंसान के शव को कुत्तों ने नोच दिया। पुलिस और स्टाफ की लापरवाही के चलते कुत्तों द्वारा शव नोचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हडकम्प मच गया। बताते हैं कि चार दिन पूर्व अज्ञात शव उझानी कोतवाली के कछला गंगा घाट पर शव मिला था परंतुु 72 घंटे बाद उसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ था।
