10:54 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राजगढ़: कुख्यात कड़िया गिरोह के 4 वांछित अपराधी उनकी ही शादी में गिरफ्तार

राजगढ़, मध्यप्रदेश: एमपी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात कड़िया गिरोह के चार वांछित अपराधियों को उनकी ही शादी के मौके पर गिरफ्तार कर लिया। ये कार्रवाई राजगढ़ जिले के कड़िया गांव में की गई, जो इस गिरोह का गढ़ माना जाता है।

यह गिरोह देशभर में लूट और चोरी की वारदातों के लिए कुख्यात है। खासकर, ये अपराधी विभिन्न राज्यों में होने वाले विवाह समारोहों को निशाना बनाकर कीमती सामान चुराने के लिए बदनाम हैं। पुलिस को इनकी तलाश सालों से थी, लेकिन ये हर बार गिरफ्तारी से बच निकलते थे।

इस बार एमपी पुलिस ने एक अनोखी रणनीति अपनाते हुए गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ने के लिए उनकी ही शादी को मौका बना लिया। शादी में पहुंचे पुलिसकर्मी सादी वर्दी में थे और उन्होंने मौके पर ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इस सफलता के बाद पुलिस ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों की भी तलाश जारी है और जल्द ही उन पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

About Samrat 24

Check Also

वन विभाग पेेड़ों के अवैध कटान पर रोक लगाए

बिल्सी। मंगलवार को अरिहन्त वृक्षारोपण समिति की एक मासिक बैठक दिधौनी स्थित पदमांचल जैन मंदिर …