10:22 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सांप ने डंसा’ कहकर छिपाई हत्या, पोस्टमार्टम ने खोला मौत का सच

मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी और उसे एक हादसा दिखाने के लिए बेहद खौफनाक साजिश रची।

घटना की शुरुआत तब हुई जब आरोपी पत्नी रविता और उसके प्रेमी ने बाजार से एक जिंदा सांप खरीदा। उन्होंने अपने पति अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसकी लाश के नीचे सांप रख दिया ताकि ऐसा लगे कि उसकी मौत सांप के डसने से हुई है। रविता ने दावा किया कि अमित को सोते समय सांप ने 10 बार डंसा, जिससे उसकी मौत हो गई।

इतना ही नहीं, इस साजिश को और मजबूत बनाने के लिए दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल किए ताकि यह साबित किया जा सके कि यह महज एक हादसा था। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी सच्चाई उजागर कर दी। रिपोर्ट में साफ तौर पर सामने आया कि अमित की मौत सांप के जहर से नहीं, बल्कि गला दबाने से हुई थी।

About Samrat 24

Check Also

दातागंज में निकली बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती पर भव्य शोभायात्रा

कल बदायूं जिले की तहसील दातागंज में बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी 134 वीं …