उत्तर प्रदेश के कौशांबी में 18 साल पहले घर छोड़कर गया एक शख्स अचानक वापस लौट आया, लेकिन परिजनों ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह ग्राम प्रधान से घर बेचने की बात करने लगा और पुलिस को फर्जी मारपीट की शिकायत दे दी। परेशान पत्नी ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से शिकायत की, जिस पर एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
