11:07 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राजा भैया ने वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल हिंसा पर जताई चिंता, बोले- बिल तो बहाना है, मकसद ‘काफ़िरों’ को मिटाना है

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए घटना की कड़ी निंदा की।

राजा भैया ने लिखा, *”कह रहीम कैसे निभै, केर बेर को संग…”* यह कहावत उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि संसद से पास होकर कोई भी बिल जब कानून बनता है, तो वह पूरे देश में लागू होता है। लेकिन वक्फ संशोधन बिल के नाम पर पश्चिम बंगाल में जिस तरह से हिंसा हुई, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने सवाल उठाया कि मुर्शिदाबाद में जिन पिता-पुत्र की हत्या की गई, जिनके घर और दुकानें जला दी गईं, और जिन हिंदू परिवारों को औरतों-बच्चों की जान व इज़्ज़त बचाने के लिए गांव छोड़कर पलायन करना पड़ा — उनका वक्फ कानून से क्या लेना-देना था? राजा भैया ने कहा कि इनमें से अधिकतर लोगों को तो शायद यह भी नहीं पता होगा कि वक्फ क्या है।

उन्होंने आगे लिखा, *”आख़िर उनका दोष क्या था? मस्जिद के सामने ‘डीजे’ भी तो नहीं बजा रहे थे!”* उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या, लूटपाट और बर्बरता “काफ़िरों” के साथ हो रही है और जाति पूछे बिना लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

राजा भैया ने तथाकथित पिछड़े और दलित वर्ग के नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और कहा कि उनमें इस मुद्दे पर बोलने की हिम्मत तक नहीं है। उन्होंने अपनी पोस्ट का अंत करते हुए लिखा, *”बिल तो बस बहाना है, मक़सद ‘काफ़िरों’ को मिटाना है। धर्मो रक्षति रक्षितः।”*

About Samrat 24

Check Also

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश का विपिन कुमार अग्रवाल को प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया

बदायूं 15 अप्रैल, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश का मेरठ में आयोजित त्रैवार्षिक चुनाव …