बरेली, चौकी चौरासी।
जनपद बरेली के चौकी चौरासी क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक निर्दयी युवक ने मासूम बेजुबान बिल्ली को बेरहमी से ईंट और पत्थरों से कुचलकर मार डाला। इस अमानवीय कृत्य को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही पशु प्रेमी व समाजसेवी धीरज पाठक मौके पर पहुंचे और पूरा मामला संज्ञान में लिया। धीरज पाठक वर्षों से सैकड़ों घायल व असहाय गायों और पशुओं की सेवा करते आ रहे हैं, और पशु अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा सक्रिय रहते हैं।
धीरज पाठक ने इस क्रूरता को लेकर न सिर्फ विरोध जताया, बल्कि आवाज भी उठाई और आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई। FIR में पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(L), 325 BNS और अन्य संबंधित धाराएं लगाई गई हैं।
धीरज पाठक ने कहा, “बेजुबान जानवरों के साथ ऐसी निर्दयता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिसने यह जघन्य कार्य किया है, उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए ताकि समाज में एक सख्त संदेश जाए।”
घटना की जांच उपनिरीक्षक खेम सिंह द्वारा की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।