बदायूं, उत्तर प्रदेश – जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। यहां एक महिला को अपनी ही बेटी के ससुर से प्रेम हो गया। बात यहीं नहीं रुकी – दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि उन्होंने समाज और परिवार की परवाह किए बिना साथ जीने-मरने का फैसला कर लिया।
घटना जिले के एक गांव की है, जहां कुछ साल पहले एक महिला की बेटी की शादी हुई थी। शादी को महज तीन साल ही बीते थे कि इस महिला को अपने समधी से प्रेम हो गया। दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ीं और फिर एक दिन महिला ने अपने समधी को बुलाया और दोनों घर से फरार हो गए।
परिवारवालों को जब इस रिश्ते की भनक लगी, तो सबके होश उड़ गए। मामला अलीगढ़ में हुई एक पुरानी घटना की याद दिला देता है, जहां सास अपने दामाद के साथ फरार हो गई थी। अब बदायूं में समधन अपने समधी के साथ फरार होकर समाज में एक नया सवाल खड़ा कर रही है: क्या प्रेम के आगे रिश्तों की मर्यादा भी छोटी हो जाती है?