मुजफ्फरनगर के तिसंग गांव निवासी सोनू की पत्नी रीता 19 मार्च को तीन बच्चों को छोड़कर भांजे मोनू के साथ फरार हो गई। पुलिस जांच में पता चला कि रीता मेरठ के रप्पन गांव में मोनू के साथ रह रही है। बालिग होने के चलते रीता ने मोनू के साथ रहने की इच्छा जताई। अब सोनू ने SSP कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की मांग की है। उसका आरोप है कि रीता ने फोन पर धमकी दी है और वह चाहता है कि बच्चों के भविष्य के लिए रीता घर लौट आए।
