उन्नाव-जिले में एक मासूम बच्ची के लापता होने पर पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता देखने को मिली। जैसे ही बच्ची के लापता होने की सूचना मिली, एसपी दीपक भूकर ने खुद मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ निर्देश जारी करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया।
महज दो घंटे के भीतर पुलिस टीमों ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। इस तेज़ कार्रवाई से न सिर्फ परिजनों ने राहत की सांस ली, बल्कि स्थानीय जनता ने भी एसपी की कार्यशैली की खुलकर सराहना की।