3:59 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Samrat

बिसौली क्षेत्र के गांव सिद्ध पुर कैथोली के तालाब में डूबे दो किशोरों की मौत, कोहराम

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्धपुर कैथोलि निवासी सलमान पुत्र जहूर गांव के ही समीप खेत में बकरी चराने गया हुआ था जहां पर शनिवार को 12 बजे करीब तालाब के किनारे बॉबी पुत्र भूरे का पैर फिसल गया और वह डूबता ही चला गया बॉबी को बचाने के लिए पास में ही मौजूद सलमान पुत्र जहूर तालाब में कूद पड़ा लेकिन वक्त को कुछ और ही मंजूर था दोनों ही नाबालिक बच्चे तालाब में डूब कर काल के गाल में समा गये वहीं तालाब के पास बॉबी के पिता भूरे गेहूं की फसल काट रहे थे सूचना मिलने पर ही सभी आसपास के लोग दौड़ पड़े और दोनों मासूम बच्चों को बचाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन दोनों मासूमों को बचाया नहीं जा सका आनन फानन में परिजन दोनों मासूम बच्चों को बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिलकर भर्ती कराया जहां उपस्थित डॉक्टरों द्वारा दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया सूचना पर पहुंची बिसौली कोतवाली दोनों मासूम बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिसौली नायब तहसीलदार ने राजस्व विभाग तत्काल प्रभाव से टीम बनाकर घटना की स्थलीय जांच करने को निर्देशित कर दिया गया है वहीं घटना के पश्चात मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा मछली पालन के लिए तालाब खुदवाया गया था जिसमें इस तालाब में से निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेस के ठेकेदारों ने मिट्टी उठवाकर और गहरा करवा दिया गया है इसमें पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों ने संज्ञान नहीं दिया तो आगे भी हादसे होते रहेंगे इधर मृतक नाबालिक बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

About Samrat 24

Check Also

तलाक का जश्न , पति से अलग होते ही महिला ने किया धमाकेदार डांस

शादी का जश्न तो आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी तलाक का जश्न देखा …