बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पहले एक 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसला कर दो लोग ले गए। जिसमें किशोरी की मां ने दो लोगों के खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है। कोतवाल आरएस पुंडीर ने बताया कि उझानी रोड पर स्थित एक गांव की महिला ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि बीती 16 अप्रेल को समय लगभग 11 बजे रात में नगर के सरकारी अस्पताल के निकट बनी कांशीराम आवासीय कालौनी निवासी देवेन्द्र अपने छोटे भाई गुल्लाजी की मदद से उनकी 15 वर्ष की पुत्री को बहला फुसलाकर कही ले गया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की ओर से दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच शुरु कर दी है।
