बदायूं जनपद के बिल्सी नगर क्षेत्र में हाल ही में हुई दो चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी गए 3 कीपैड मोबाइल फोन और 4000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तार आरोपी ईदगाह जाने वाले मार्ग से पकड़ा गया। जिन स्थानों पर चोरी की घटनाएं हुई थीं, वे मोहल्ला नंबर 1 और मोहल्ला नंबर 5 हैं। पुलिस की सक्रियता और सतर्कता के चलते जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया गया, जिससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।
पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।