बिसौली। एडीएम प्रशासन अरूण कुमार ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी गुणवत्ता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एडीएम प्रशासन अरूण कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 35 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिनमें से मौके पर पांच का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। इस दौरान एसडीएम राशि कृष्णा, तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार, नायब तहसीलदार सृजन यादव, एसडीओ अमित कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर शुभ्रा मिश्रा, पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह, वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार, ईओ अनूप राय, आदि उपस्थित रहे।
