विभिन्न चेनल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित पोस्ट जो पोस्टमार्टम हाउस पर शव से सम्बन्धित है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह को दी गयी थी। प्राथमिक जांच के उपरान्त थाना उझानी पर नियुक्त आरक्षी 952 विकास बैसला व आरक्षी 2168 छोटू भार्गव की लापरवाही परिलक्षित होने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।
