गाजियाबाद की साइबर सेल ने मसूरी निवासी मनु शर्मा के साथ हुई 4.5 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की राशि को त्वरित कार्रवाई करते हुए रिकवर कर लिया। 19 अप्रैल को पूरी रकम पीड़ित को वापस लौटा दी गई। साइबर सेल ने बैंक खातों को होल्ड कर मामले को सुलझाया। मनु शर्मा ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की।
